अल्मोड़ा : सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

Share the News

सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड सरकार अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड ताड़ीखेत पहुंचे,अधिकारियो संग की बैठक

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

अल्मोड़ा। सचिव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड सरकार विनोद कुमार सुमन ने अपने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड सभागार ताड़ीखेत में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

सचिव ने विभागावार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचालित योजनाओं का कार्य समयबद्वता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लघु सिंचाई, सिंचाई, कृषि, उद्यान, जल निगम, पीएमजीएसवाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ जनता को मिले। इसके लिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें।

इस दौरान सचिव ने जनपद में संचालित विभिन्न नवाचारी कार्यों एवं योजनाओं की भी समीक्षा की, वही कार्यों का प्रस्तुतीकरण देखकर सचिव ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार ऐसे ही कार्यों को धरातल पर उतारा जाए तथा लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। कहा कि योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पता चल सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वें लोगों के प्रति संवेदनशील होकर व्यवहार करें, लोगों के कार्यों में कोताही न बरतें बल्कि उनके साथ आत्मीयता के साथ पेश आएं तथा उनके कार्यों को करें।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि जो भी वरिष्ठ अधिकारी सचिव, अपर सचिव या उससे वरिष्ठ अधिकारी जो भी है, उनकी पहली पोस्टिंग जिस जिले में रही है, वहां का वे विजिट करें और जाकर देखें कि पहले क्या प्रोसीजर था, और अभी तक क्या क्या प्रगति हुई है। वहा पर सरकार की योजनाएं लागू करने में कहा कमी रह गई है, उसे जाकर देखें और सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकता है, इसपर अपनी आख्या प्रस्तुत करें, इसके लिए रणनीति बनाए। इसके साथ साथ सीएसआर मत में किस प्रकार हम जनता को लाभ दे सकते हैं, इस बारे में रणनीति बनाये। उन्होने कहा कि इसी क्रम में आज हमारा यहा का दौरा हुआ है। आज हमने यहा पर बैठक ली है और हम आगे के लिए भी रणनीति बनाएंगे।

वही बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। श्री शर्मा ने सचिव विनोद कुमार सुमन को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं। उन सभी पर गंभीर होकर कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख बबली मेहरा, तहसीलदार दीपिका आर्या, नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तारा चंद सहित विभागीय अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

See also  LIC को लगा ₹46,000 करोड़ का तगड़ा झटका, ख़तरे में LIC का भारी निवेश!
error: Content is protected !!