हल्द्वानी : युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार ने निजी/कब्जे कास्त की भूमि में अनावश्यक कार्यवाहियां बंद किए जाने की मांग

Share the News

हल्द्वानी। वार्ड न 37 के पार्षद प्रतिनिधि और युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार के नेतृत्व में वार्ड न 37 स्थित कमल साह  की निजी/कब्जे कास्त की भूमि में प्राधिकरण तथा उप जिलाधिकारी  हल्द्वानी द्वारा की गयी अनावश्यक कार्यवाहियों के विरोध में उप जिलाधिकारी/सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को अवगत करा कर अनावश्यक कार्यवाहियां बंद किए जाने की मांग की।

संबंधित अधिकारियों द्वारा उचित निष्कर्ष निकाल कर समस्या को हल करने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से देवी दयाल उपाध्याय जी,महेश जोशी जी,महेशानंद जी,मुन्नी बिष्ट जी,ललित पवार जी,शिव गणेश जी,कृष्ण कुमार शहंशाह तथा क्षेत्र के तीनो वार्डो के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

See also  राष्ट्रपति भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, द्रौपदी मुर्मू को सौंपी बजट कॉपी, आज संसद में करेंगी पेश
error: Content is protected !!