ताडी़खेत, भिकियासैंण, द्वाराहाट विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख सीट पर तीन तीन प्रत्याशियों ने ठोकी ताल। वही चौखुटिया और स्याल्दे मे दो दो प्रत्याशी मैदान मे।
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। ताडी़खेत, भिकियासैंण, द्वाराहाट विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख सीट पर तीन तीन प्रत्याशियों व चौखुटिया और स्याल्दे मे दो दो प्रत्याशी मैदान मे। वही ताड़ीखेत विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख महिला आरक्षित सीट के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी विमला रावत ने अपना नामांकन किया। वहीं पहली बार मंगचौड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी बबली मेहरा व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।
बता दे कि पूर्व मे विकासखण्ड ताड़ीखेत मे सीधा मुकाबला देखने को मिलता था। लेकिन इस बार ताड़ीखेत क्षेत्र पंचायत प्रमुख मे त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब देखना यह है कि कल इन तीनों मे से कोई अपना नाम वापस लेता है या नही।
वही कांग्रेस पृष्ठभूमि की रचना रावत पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहीं हैं और उनके पति भी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। जबकि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी विमला रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं और उनके पति पूर्व में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।
वही तीसरी प्रत्याशी बबली मेहरा पहली बार क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई है और उन्होंने भी अपना नामांकन कराकर मुकाबले को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया है।
सूत्रों से मालूम चला है कि वे भाजपा के एक धड़े के समर्थन से बीबीसी सदस्यों में सेंध लगा सकती है।
वही तीनों प्रत्याशियों का अपना अपना दावा है कि उनके पक्ष में प्रमुख बनने के लिए पूर्ण बीबीसी सदस्यों का समर्थन है और जीत उन्हें ही हासिल होगी।
वही भिकियासैंण में प्रमुख पद हेतु तीन नामांकन गीता देवी, दीपक करगेती, सतीश नैनवाल, द्वाराहाट में कुंती फुलारा, आरती, ममता भट्ट, चौखुटिया में प्रमुख पद हेतु दो नामांकन महेश लाल, चेतना नेगी और स्याल्दे में भी प्रमुख पद हेतु दो नामांकन भूपाल सिंह, मथुरा दत्त ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
