सरकारी नौकरी मिलते ही बदला पत्नी का बर्ताव, पति ने की खुदखुशी, कहा ‘इंसाफ न मिले तो अस्थियां नाली में बहा देना…

Share the News

आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने आत्महत्या के पीछे की वजह के बारे में बताया।

इटावा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मोहित यादव नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

मोहित यादव ने वीडियो में कहा, “आप लोगों को जब तक यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से जा चुका रहूंगा. लड़कों की सुरक्षा के लिए यदि कोई कानून होता तो शायद मैं आज यह कदम नहीं उठाता. मेरी पत्नी और ससुराल वाले मिलकर मुझे मानसिक रूप से कई सालों से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसे अब मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं. इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं. मम्मी-पापा, मुझे माफ कर दीजिएगा।”

सात साल के रिश्ते के बाद हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, मोहित यादव एक सीमेंट की कंपनी में फील्ड इंजीनियर के तौर पर कार्य करता था. वह नोएडा में काम के सिलसिले में अकेला रहा करता था. वहीं प्रिया नाम की महिला से उसकी मुलाकात हुई. दोनों सात साल तक रिलेशन में रहे, जिसके बाद घर वालों की मर्जी से दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ महीनों बाद प्रिया का बिहार समस्तीपुर में प्राइमरी टीचर के रूप में चयन हो गया. जिसके बाद से ही महिला का व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगा. वह घर वालों से अलग रहने की डिमांड करने लगी।

मोहित के घर वालों का आरोप

मोहित के घर वालों का आरोप है कि प्रिया और उसके माता-पिता मोहित को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. वह मोहित पर घर की जमीन उनके नाम पर करने के लिए दबाव डालते थे. मोहित ने आत्महत्या करने से पहले जारी किए गए अपने वीडियो में कहा है कि प्रिया और उसकी मां उन्हें धमकी दिया करती थीं. उनका कहना था कि यदि ‘मैं जमीन उनके नाम नहीं करता हूं तो वह मुझ पर और मेरे परिवार पर दहेज का झूठा केस कर देंगी. इसके अलावा उन्होंने जबरन बच्चे का गर्भपात भी किया है’।

‘मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा देना’

मोहित ने अंत में कहा कि यदि मुझे इंसाफ न मिला तो मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा दीजिएगा. मम्मी-पापा, आप मुझे माफ कर दीजिए. मैं आपकी उम्मीदों और सपनों को पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद मोहित ने जौली होटल के रूम नंबर 105 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।

होटल के कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मोहित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद मोहित के शव को घरवालों को सौंप दिया गया है. पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

See also  भीमताल : पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं मातृ शक्ति ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
error: Content is protected !!