मोटर की मरम्मत करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत,युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हल्द्वानी। पानी की खराब मोटर की मरम्मत करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। आनन फानन में परिजन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार, टीपीनगर चौकी क्षेत्र के बेड़ापोखरा निवासी 45 वर्षीय भुवन चंद्र भट्ट पुत्र स्व. शंकर दत्त भट्ट मंगलवार को घर के सामने खराब पानी की मोटर को सुधारने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पानी नहीं आया।
जैसे ही उन्होंने दोबारा कोशिश की तो मोटर में करंट दौड़ गया और भुवन इसकी चपेट में आ गए और मोटर से ही चिपके रह गए।
शोर होने पर उनकी पत्नी बाहर आई और हो-हल्ला किया। इतने में पड़ोसी वहां पहुंचे और सूखी लकड़ी की मदद से भुवन को अलग किया।
जिसके बाद बेहोशी की हालत में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भुवन कोचिंग सेंटर में कॉमर्स पढ़ाते थे और एक शिक्षक संस्थान से जुड़े थे।
















