सीमांत मुख्यालय परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा पर्व

Share the News

रानीखेत। सीमांत मुख्यालय परिसर स्थित मंदिर में आज बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।

प्रातः 11:00 बजे आयोजित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीमांत की समस्त संदीक्षा सदस्याओं, अधिकारियों तथा बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में संदीक्षा परिवार की सभी महिला सदस्याओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। विशेष रूप से बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था, जो पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर आयोजन में शामिल हुए।

माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान और कला की देवी माँ सरस्वती की वंदना एवं प्रतिमा पूजन के साथ किया गया। मंदिर प्रांगण को पीले फूलों एवं पारंपरिक सजावट से भव्य रूप प्रदान किया गया था। उपस्थित सभी सदस्यों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि, विद्या और बुद्धि की कामना की।

इस अवसर पर विशेष आरती संपन्न कराई गई, जिसके पश्चात सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया।

बच्चों में शिक्षा और संस्कृति के प्रति जागरूकता

संदीक्षा की महिला सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों के लिए यह दिन विशेष रहा, जहां उन्होंने बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत पारंपरिक परिधानों में किया। साथ ही बच्चों के बीच शिक्षा एवं कला के महत्व को प्रोत्साहित करने हेतु अक्षर अभ्यास जैसी परंपराओं की महत्ता पर भी चर्चा की गई।

आपसी सौहार्द और सकारात्मकता का संदेश

बसंत पंचमी का यह आयोजन न केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि यह नई ऊर्जा, ज्ञान और सकारात्मकता के संचार का संदेश भी देता है।

सीमांत मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम ने कार्मिकों एवं उनके परिवारों के बीच आपसी मेलजोल, सौहार्द और उल्लास का वातावरण निर्मित किया।

See also  हल्द्वानी में ललित के लिए प्रवासियों ने रिश्तेदारों से जुटाए वोट,लंदन में एनआरआई का जोरदार समर्थन
error: Content is protected !!