रानीखेत : श्रद्धानंद मैदान ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना हेतु बैटरी टेस्ट का आयोजन

Share from here

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। श्रद्धानंद मैदान ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2025 के अंतर्गत प्रथम दिवस पर आयु वर्ग 14 से 23 वर्ष बालक वर्ग की समस्त प्रतियोगिताओं हेतु बैटरी टेस्ट का आयोजन किया गया।

खेल समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी दिनांक 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु अल्मोड़ा स्टेडियम में प्रतिभाग करेंगे।

इस योजना के अंतर्गत एथलेटिक्स बॉक्सिंग, जूडो कराटे, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस और कबड्डी के खिलाड़ियों का चयन होगा।

प्रत्येक विकासखंड से दो बालक एवं दो बालिकाओं का प्रति आयु वर्ग प्रति खेल में चयन होगा तथा जनपद स्तर पर दो बालक एवं दो बालिकाओं प्रति आयु वर्ग प्रति खेल में चयनित खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस प्रकार कुल 100 बालक एवं शोभा बालिकाओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष के मुख्य संयोजक मनमोहन सिंह देव, आयु वर्ग 17 से 19 वर्ष के मुख्य संयोजक अजय चंद, आयु वर्ग 19 से 21 वर्ष के मुख्य संयोजक धर्मेश बोरा, आयु वर्ग 21 से 23 वर्ष मुख्य संयोजक प्रताप नेगी, राजीव खाती, चंदन मेहरा, कुंवर पपनें, गीता शर्मा, चंदराम, सुनील कुमार, संतोष भट्ट, राजेश कुमार यादव, जगदीश चंद्र उपाध्याय, ममता जोशी, रितु कृतिका जोशी, भगवती जोशी शिक्षक उपस्थित रहे।


Share from here
See also  उत्तराखंड: पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, पुलिस बदमाशों में लगी गोली
error: Content is protected !!