भाजपा नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने पार्टी पदाधिकारी के साथ विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दिया ज्ञापन
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
अल्मोड़ा। भाजपा नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिल कर उन्हें विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया।
जिसमें कर्नाटक द्वारा यह अवगत कराया गया कि विद्यालयों/संस्थाओं में उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अनेक समस्याएं संज्ञान में आयी हैं जिनका निराकरण अति शीघ्र किया जाना आवश्यक है ।
कर्नाटक ने कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड (अल्मोडा) के कम्प्यूटर कक्ष की छत क्षतिग्रस्त है । जिसमें छात्रों को बैठाने में कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है । छात्र हित में तत्काल इसकी मरम्मत की जानी अति अनिवार्य है, जिसके लिये यथोचित धनराशि स्वीकृत कर कार्य किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
कर्नाटक ने कहा कि छत की मरम्मत हो जाने से छात्र अपना कम्प्यूटर अध्ययन जारी रख सकेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी विक्टर मोहन जोशी बालिका इन्टर कालेज एन.टी.डी.अल्मोडा के शिक्षकों,बालिकाओं एवं अभिभावकों द्वारा यह बताया गया कि उनके विद्यालय के समीप पब्लिक स्कूल है ।
जिसके सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद आदि की अवधि में माईक की तेज ध्वनि से बालिकाओं के पठन-पाठन में व्यवधान होता है ,जिसकी ध्वनि कम की जानी चाहिये , जिससे बालिका इन्टर कालेज का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो और पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम भी यथावत जारी रह सकें ।
इसके अतिरिक्त श्री कर्नाटक ने जिलाधिकारी से कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय शिशु बालगृह एवं किशोरी गृह(बालिका) बख ,अल्मोडा के संवासियों के आधार कार्ड निराश्रित होने ,पूर्ण पता न होने के कारण नहीं बनाये गये हैं। जिसके फलस्वरूप उन्हें सरकार द्वारा आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड में देय मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं होता है । संवासियों के हित में निराश्रित होने,पूर्ण पता न होने के फलस्वरूप भी वर्तमान हाल पता (किशोरी गृह/शिशु बाल गृह अल्मोडा) के अनुसार आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश निर्गत करने को कहा ।
इस अवसर पर कर्नाटक के साथ मुख्य रूप से नगर मंडल अध्यक्ष विनीत बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट ,प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जगदीश नगरकोटी, दीप कर्नाटक, हयात बिष्ट ,रोहित शैली, सोशल मीडिया प्रभारी हवालबाग गौरव कांडपाल, हिमांशु कनवाल, भूपेंद्र भोज, अशोक सिंह, सुधीर कुमार, प्रियांशु कनवाल, भूमित कनवाल, अभिषेक तिवारी, निखिल तिवारी, प्रकाश मेहता आदि उपस्थित रहे ।

