अल्मोड़ा : ग्रामीण परिवेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निजी संसाधनों से हर सम्भव सहयोग कर मंजिल तक पहुंचाने के क्रम में बिट्टू कर्नाटक पहुंचे धामस

Share the News

अल्मोड़ा। पूर्व खिलाड़ी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कर्नाटक ने गांव चलो प्रतिभा तराशो के संकल्प के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के उन प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंजिल तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

जो साधनों एवं जानकारी के अभाव में अपने हुनर को मंजिल तक नहीं पहुंचा पाते एवं योग्य होते हुए भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते।

जहां उन्हें पहुंचना चाहिए। अपने इस अभियान में उनका प्रारंभिक लक्ष्य अल्मोड़ा विधानसभा के तीनों विकासखंडों के प्रत्येक गांव तक होनहार एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनकी रुचि के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराना है।

इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बिट्टू कर्नाटक के द्वारा धामस के दाढोथान में पहुंचकर युवाओं में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को देखते हुए उन्हें क्रिकेट किट उपलब्ध कराया गया तथा यह विश्वास भी दिलाया कि जो खिलाड़ी क्रिकेट को कैरियर के रूप में चुनेगा उसे समस्त संसाधन उपलब्ध करवाकर आगे ले जाने की जिम्मेदारी उनकी होगी।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया की थीम पर उनके द्वारा खेलो अल्मोड़ा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसमें युवा अपने पसंदीदा खेल जिनमें क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि जिस भी खेल में दिलचस्पी रखते हैं।

उसके लिए उन्हें समस्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री कर्नाटक ने कहा कि योग्य खिलाड़ियों को भविष्य में वे अपने निजी संसाधनों से आगे मंच उपलब्ध करवाने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि खेलों में जो भी युवा अपना भविष्य बनाना चाहते हैं एवं योग्य है।

उन्हें आगे लाया जाएगा तथा संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को दबने नहीं दिया जाएगा। श्री कर्नाटक ने कहा कि इसी कार्यक्रम के साथ उनके द्वारा मुहिम प्रारंभ कर दी गई है कि नशे के मकड़जाल से अल्मोड़ा के युवाओं को दूर रखना है और किसी कारण से हमारा जो युवा नशे की गिरफ्त में आ गए हैं।

उन्हें नशे के दलदल से बाहर निकालने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अपनी एक पूरी टीम तैयार कर रहे है जो नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की काउंसिलिंग करेंगे और हर प्रकार से प्रयास करेंगे कि युवाओं को नशे के मकड़जाल से बाहर निकाला जाए।

उन्होंने कहा कि अपने निजी संसाधनों से नशे के विरुद्ध अभियान को अपनी प्रशिक्षित टीम के साथ विधानसभा के प्रत्येक गांव में उतारेंगे तथा प्रथम चरण में सौ उन युवाओं को जो नशे के दलदल में फंसे हैं।

इस दलदल से निकालना उनका लक्ष्य है जिसे आने वाले समय में शत प्रतिशत क्रियान्वित किया जाएगा।

आज के गांव चलो प्रतिभा तलाशो एवं नशा मुक्त खेल युक्त कार्यक्रम में पूर्व खिलाड़ी बिट्टू कर्नाटक के साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंदन राम (जिला पंचायत सदस्य धामस), मोहित बिष्ट (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धामस), युवा नेता हिमांशु बिष्ट, नंदन बिष्ट, गोविंद बिष्ट ( पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), विक्रम बिष्ट, दीवान बिष्ट, सोनू बिष्ट, रवि बिष्ट, नन्दन सिंह बिष्ट सहित अनेकों युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुपेंद्र भोज द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

See also  धमाके और दहशत से कांपा गाजियाबाद, सिलेंडर से भरा ट्रक बना आग का गोला, दिखा खौफनाक मंजर
error: Content is protected !!