सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा में वृक्षारोपन का आयोजन

Share the News

रानीखेत। सीमान्त मुख्यालय रानीखेत के कार्मिकों द्वारा नगर –पालिका चिलियानौला रानीखेत के मेटल फैक्ट्री के समीप वृक्षारोपन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के बाल वृक्षों जैसे देवदार, बाज, माल्टा, तेजपत्ता, काफल, व रीठा ,आदि 190 पौधों का पोधारोपन चिलियानौला रानीखेत में किया गया ।
इस अवसर पर (कमांडेंट) श्री जयंत कुमार शर्मा एवं उप- कमांडेंट (संचार ) अनिल कुमार जोशी एवं नगर –पालिका रानीखेत के अधिशासी अधिकारी दीपा, परिहार सुपरवाइजर मोहित कुमार, सुपरवाइजर अजय कुमार, व नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पूरी भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया । पौधारौपण कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों के महत्व व जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया ।

See also  रानीखेत : जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित वर्गीकरण और निपटान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
error: Content is protected !!