मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर ने नव नियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ

Share from here

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंदर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के शपथ ग्रहण के पश्चात हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों की संख्या नौ हो गई है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी,न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मणि, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर आदि उपस्थित रहे ।

न्यायमूर्ति आलोक मेहरा को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किए जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुशी जताई और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी।


Share from here
See also  रानीखेत : सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल रानीखेत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया होली महोत्सव
error: Content is protected !!