कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Share the News

स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प, विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम

कोटद्वार। संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय अवकाश होने के कारण कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं कार्यक्रम संयोजक आचार्य रोहित बलोदी ने सामूहिक रूप से किया तत्पश्चात विद्यालय के प्रत्येक ग्रुप में प्रतियोगिता लिंक भेजा गया।

संयोजक आचार्य रोहित बलोदी ने बताया कि विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज के दिवस पर चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया ताकि अधिक से अधिक जनों तक मताधिकार का महत्व एवं मतदाता के कर्तव्यों को समझाया जा सके।

ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 100 अंकों की तथा सीनियर वर्ग में 120 अंकों की परीक्षा आयोजित की गई।

जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा सप्तम की आयुषी बडोला प्रथम, कक्षा षष्ठ के गौरव सैनी एवं गरिमा नेगी द्वितीय तथा कक्षा षष्ठ के योगेश व सप्तम के केशव पंवार तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में नवम की अपर्णा प्रथम, दशम के सार्थक काला द्वितीय, एवं दशम की आरोही ध्यानी तृतीय रही।

चित्रकला में कक्षा एकादश से गुंजन एवं अखिल प्रथम, हरजीत द्वितीय एवं प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी विजयी छात्रों को विद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा।

See also  बागेश्वर : बैशानी गांव को मिला नया युवा नेतृत्व- पहाड़ी आर्मी की मुहिम को मिली पहली सफलता
error: Content is protected !!