रानीखेत : “स्वच्छता ही सेवा-2025 ” अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल परिसर से चलाया गया सफाई अभियान

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व  अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन में 23 सितंबर, 2025 को “स्वच्छता ही सेवा-2025 ” अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल परिसर से जय जवान जय किसान चौक, रानीखेत तक स्वच्छता रैली व गनियादयोली बाजार में बल के जवानों ने सफाई अभियान चलाया।

रैली व सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति स्थानीय नागरिकों को जागरूक करना था।

अभियान में श्री प्रभाकर (उप-कमांडेंट), निरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट व लगभग 70 जवान शामिल थे।

 

See also  हल्द्वानी : कुसुमखेड़ा चौराहे का नाम श्री गोल्ज्यू महाराज सड़क,पार्कों के नाम वीर शहीदों के नाम से रखे जाएंगे - फौजी भुवन पांडेय (पहाड़ी हिन्दू )
error: Content is protected !!