रानीखेत : अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु कांग्रेस कमेटी का कैंडल मार्च

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। सायं 5:30 बजे, गांधी चौक से विजय चौक, रानीखेत तक रानीखेत कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक भावुक, शांतिपूर्ण एवं जनआक्रोश से भरा कैंडल मार्च आयोजित किया गया।

यह कैंडल मार्च किसी एक बेटी के लिए नहीं, बल्कि हर बेटी की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए था। हाथों में जलती मोमबत्तियाँ और आँखों में आँसू लिए लोगों ने एक स्वर में कहा—

“अब और नहीं… अब न्याय चाहिए!”

अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे समाज की आत्मा को झकझोर दिया है।

यह केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में दबाए गए सच की चीख है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा विधायक की पत्नी द्वारा स्वयं VIP दुष्यंत कुमार गौतम उर्फ़ “गट्टू” का नाम सामने लाया जाना इस बात का प्रमाण है कि सच को जानबूझकर दबाया गया और दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया।

कार्यकर्ताओं ने अंकिता को न्याय के लिए नारे लगाए।

अंकिता को न्याय दो — न्याय दो, न्याय दो

VIP दुष्यंत कुमार “गट्टू” को फाँसी दो

भाजपा सरकार मुर्दाबाद!

सच छुपाने वाली सरकार नहीं चलेगी!

रानीखेत कांग्रेस कमेटी ने दो टूक कहा— जब तक सभी दोषियों को सख़्त सज़ा नहीं मिलती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, जिलाध्यक्ष हॉकी संघ अगस्त लाल साह, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, सभासद वीना नेगी, सभासद सुन्दर कुवार्बी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कल्पना आर्या, मनीषा नेगी, स्वेता डोगरा, संगीता डोगरा, प्रियंका, यशिका सनवाल, प्रेमा रावत, अंजू बोरा, नीतू मेहरा, गीता माहरा, वंदना जयाल, भावना पांडेय, उतकर्षा माहरा, हिमानी माहरा, माया जीना, चम्पा मेहरा, पूजा जोशी, शिवांगी, प्रीति, दीपक पंत, विजय तिवारी, जीतन जयाल, विश्व विजय माहरा, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, शुशांत, रुद्र माहरा, सौरभ, किशोर, अंकित मेहरा, प्रदीप रावत, अनुज कुमार, धीरज कुमार सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की।

See also  क्वांटम की सदी पर नोबेल दृष्टिकोण: प्रो. एंथनी लेगेट देंगे वैश्विक ऑनलाइन व्याख्यान
error: Content is protected !!