पिता ने किया सुसाइड, भाई की हत्या, अब हिमानी नरवाल का मर्डर…हाथों में लगी मेहंदी से साजिश की बू;पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में नजर आई रोहतक जिले की कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई। हिमानी नरवाल की लाश सूटकेस में सांपला थाने क्षेत्र के हाईवे किनारे पड़ी मिली है।
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर सूबे का सियासी पारा चढ़ने लगा है।
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने मामले में एसआईटी जांच की मांग की है। दरअसल, हिमानी नरवाल पिछले साल संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में काफी एक्टिव रहीं थी।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी शामिल हुई थीं। अब सूटकेस में उनका शव बरामद होने के बाद यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
रोहतक जिले के सांपना थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें शनिवार 1 मार्च की सुबह सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे झाड़ियों में एक सूटकेस में शव मिला है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया। सूटकेस खोलो तो उसमें एक 20-22 वर्षीय लड़की की लाश मिली। हाथ में महंगी लगी हुई थी और गले में चुन्नी थी।
युवती की पहचान रोहतक के विजय नगर निवासी हिमानी नरवाल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया कि युवती को देखकर ऐसा लग रहा था कि गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को सूटकेस में रखकर फेंका गया है।
फिलहाल, पुलिस ने हिमानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस की मानें तो अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट् नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट् आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने हिमानी हत्याकांड के पीछे कौन है? इसकी जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है।
हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दुख व्यक्त किया है। साथ ही, भूपेंद् हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’