द्वाराहाट। नयी स्कूटी लेने गए थे रानीखेत स्कूटी लेकर वापस अपने घर को आते वक्त द्वाराहाट पेट्रोल पंप से आगे स्कूटी स्लिप होने से NH 109 में गिर गए और फिर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट लाया गया।
सरोज देवी, पत्नी सुरेश कुमार निवासी ग्राम रामपुर जमड़िया (चौखुटिया) के इलाज के द्वारान महिला सरोज देवी का आकस्मिक निधन रात 12बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर, द्वाराहाट में हो गया था।


