रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व अमित कुमार महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन सीमांत मुख्यालय रानीखेत मे साइबर सुरक्षा जागरूकता माह अक्टूबर-2025 सुभारंभ किया गया।
अक्टूबर माह को प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व मे साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। साइबर जागरूकता माह का इस वर्ष का थीम “साइबर जाग्रत भारत” है ।
साइबर जागरूकता माह का मुख्य उद्देशय आम जनमानस को साइबर धोखाधडी के प्रति जागरूक एवं सजग बनाना है।
इस अवसर पर देशभर के विभिन्न विभागों में जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।
इस आयोजन मे महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय रानीखेत द्वारा साइबर सुरक्षा के बढ़ते खतरे पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सभी को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के लिए प्रभावी उपाय भी बताए।
जिनमें नियमित रूप से पासवर्ड बदलना, संदिग्ध ईमेल व वेबसाइट से सतर्क रहना, व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखना एवं विश्वसनीय सॉफ्टवेयर का उपयोग करना प्रमुख हैं।
इस आयोजन में परीक्षित बेहरा (उप महानिरीक्षक), देबासिस पाल (कमांडेंट), कुमार सुंदरम (द्वितीय कमान अधिकारी), अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट), प्रभाकर (उप कमांडेंट), बिकाश कुमार सिंह(उप कमांडेंट), संजीव डिमरी (सहायक कमांडेंट) व अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व बल कार्मिको शामिल थे















