रानीखेत : प्राथमिक विद्यालय कारचूली का विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने पुनः किया शुभारंभ

Share the News

रानीखेत।  ग्राम कारचूली मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय जो वर्ष 2018 से बन्द चल रहा था। उस स्कूल का आज 26/04/2025 से पुनः संचालन 10 शिक्षणार्थियो से किये जाने के अवसर पर विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल द्वारा रिब्बन काटकर दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की वन्दना करते शुभारंभ किया गया।

जैसा कि आज आधुनिकता की दौड़ में ग्रामीण परिवेश में प्राथमिक विद्यालय लगातार कम छात्र संख्या होने के कारण बन्द हो रहे हैं ।ऐसे मै रानीखेत विधानसभा का पीपलखन्ड जिसका पुनः संचालन दो वर्ष पूर्व किया गया था आज वहां 29 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

विधानसभा में मेरा व हमारी सरकार का निरन्तर प्रयास रहता है कि बच्चों को सम्पूर्ण व समग्र रूप से सर्वागिण विकास हो जिसमें प्रशिक्षित शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
मैं इस अवसर पर सभी कारचूली के ग्रामवासियों को बधाई व धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे व हमारी सरकार की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विश्वास व भरोसा किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान कारचूली श्रीमती देवकी देवी जी , सामाजिक कार्यकर्ता श्री शिव सिंह विष्ट जी, वन पंचायत सरपंच श्रीमती विमला विष्ट जी , श्रीमती प्रभा जी, श्रीमती कान्ता जी , श्रीं कुबेर विष्ट जी,
श्री मदन विष्ट जी, शिक्षा विभाग से ब्लांक समन्वय व खन्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि श्री राम सिंह जैनी जी ,श्री सुरेन्द्र नेगी जी,श्री हरीश फुलेरिया जी, श्री गणेश बुधानी जी सहित समस्त ग्रामीण मातृशक्ति उपस्थित रही।

See also  अल्मोड़ा अस्पताल में अब ‘दूरबीन विधि’ से होंगे ऑपरेशन — संजय पाण्डे के दो वर्षों के संघर्ष से मिली ऐतिहासिक सफलता
error: Content is protected !!