हल्द्वानी। पुलिस ने मुखानी में स्थित बालकनाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चेन लूटने वाला गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के रहने वाले हैं और इसी पैटर्न पर हिमांचल के सिरमौर जिले में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
गिरोह ने कुछ दिन पहले वाटसएप पर देखा कि मुखानी में कथा चल रही है। यहां आकर गिरोह की महिलाएं कथा में श्रोता बनकर पहुंची और तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चेन झपटकर फरार हो गए। पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम दिया है।
गुरुवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 20 मई को गैर वैशाली बिठौरिया निवासी बसंती देवी ने मुखानी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि बालकनाथ मंदिर में चल रही भागवत कथा सुनने गई थी। इसी बीच किसी ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली है।
इसी तरह दो अन्य महिलाओं ने सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी होने की बता कही। इन घटनाओं की वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया था। जिसमें तीन महिलाएं गले से चेन झपटते हुए कैद हो गई थी। इसी आधार पर पुलिस आगे बढ़ी।
सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपितों की तलाश शुरू की। गुरुवार को पुलिस ने गुसाईंपुर तिराहे के पास से दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़ा। तीनों ने मंगलसूत्र व चेन झपटने की बात कही। इनके कब्जे से झपटा गया आभूषण भी बरामद हो गया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम कल्याणपुरी दिल्ली निवासी मयूरी, संतोष व सुशील बताया। मयूरी व सुशील पति-पत्नी हैं। इससे पहले दोनों हिमाचल में चैन स्नैचिंग कर चुके हैं। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी व कोतवाल राजेश कुमार यादव मौजूद रहे।
पुलिस पूछताछ में दंपती ने बताया कि वह कैंची धाम घूमने के इरादे से भी आए थे। मगर आभूषण लौटने के बाद सभी बगैर कैंची धाम घूमे वापस दिल्ली लौट गए। वह आशंकित थे कि यदि अब कैंची धाम गए तो पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। पुलिस ने वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार को भी सीज कर दिया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
भागवत कथा के बाद भजन संध्या चल रही थी। महिलाएं भजन पर झूम रही थी। इस बीच मयूरी, संतोष व उनकी एक और साथी पहुंचे। सभी ने सिर पर पल्लू रखा हुआ था तांकि कोई चेहरा न पहचान सके।
मयूरी जब महिलाओं के गले से चेन व मंगलसूत्र निकाल रही थी तब संतोष व दूसरी महिलाएं उसके अगल-बगल में आकर एक लाल रंग का कपड़ा उठा रहे थे। जिससे उन्हें कोई न देख पाए। कथा स्थल से बाहर आते ही कार में सुशील मौजूद था। जहां से सभी फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया कि दिल्ली के कल्याणपुरी में जिस इलाके में चैन स्नेचिंग गिरोह रहता है वह पूरा लुटेरों का इलाका है। यहां के लोग इंटरनेट मीडिया पर नजर रखते हैं कि कहां भागवत कथा चल रही है।
किसी भी राज्य में भागवत कथा चले। गिरोह वहां पहुंचकर चैन स्नेचिंग करता था। इस गिरोह को स्थानीय लोग मशीन के नाम से जानते हैं। इनके मोबाइल पर भागवत कथा से जुड़े 100 से अधिक पोस्ट के स्क्रीन शाट मिले हैं।