महाविद्यालय रानीखेत में निर्वाचक साक्षरता क्लब (ELC) द्वारा एक संगोष्ठी एवं मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन

Share the News

रिपोर्टर  – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (SVEEP) कार्यक्रम के तत्वावधान में निर्वाचक साक्षरता क्लब (ELC) द्वारा एक संगोष्ठी एवं मतदाता जागरुकता से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे ने कहा। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, और लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है मतदान का अधिकार।

यह अधिकार हमें केवल संविधान ने ही नहीं दिया, बल्कि यह हमारे कर्तव्यों में भी शामिल है। मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है, जिससे हम अपने देश, राज्य और समाज के भविष्य को तय करते हैं।

महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार जोशी ने कहा मतदाता जागरूकता का अर्थ है — लोगों को यह बताना कि मतदान हमारा लोकतान्त्रिक कर्तव्य है।

सही उम्मीदवार चुनना हमारी जिम्मेदारी है।जाति, धर्म, भाषा या व्यक्तिगत लाभ के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता और नीतियों के आधार पर वोट देना चाहिए।

आज सोशल मीडिया, जनसंपर्क अभियान और विद्यालयों-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से चुनाव आयोग लगातार प्रयास कर रहा है कि हर नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्य को समझे। लेकिन यह सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें।

राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ0 श्रीमती पूजा ने मतदाता जागरुकता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा मतदाता जागरूकता का उद्देश्य यही है कि हर नागरिक अपने वोट के महत्व को समझे, सही उम्मीदवार चुने, और बिना किसी डर, लालच या दबाव के मतदान करे।

हमें जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के आधार पर नहीं, बल्कि उम्मीदवार की ईमानदारी, कार्य क्षमता और जनहित के आधार पर मतदान करना चाहिए।

गोष्ठी के अंत में SVEEP नोडल अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए मतदाता जागरूकता से सम्बंधित एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 39 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात्‌ प्रतियोगिता परिणाम घोषित किए गए।

प्रतियोगिता में बीo एसo सीo पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुo भावना नेगी, बीo एo पंचम सेमेस्टर की छात्रा कुo नीलम गोस्वामी, बीo एo तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कुo सुमन क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ0 दीपा पांडेय, डॉ0 प्राची जोशी, डॉ0 रश्मि रौतेला, डॉo निधि पांडेय एन0 सीo सीo ऑफिसर डॉo शंकर कुमार सहित विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

See also  डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में सबसे आगे बैठे एस जयशंकर, यह तस्वीर नहीं भारत की धमक है
error: Content is protected !!