रानीखेत : विकासखण्ड ताड़ीखेत के अन्तर्गत ग्राम मंगचौड़ा मे महिला मंगल दल का गठन

Share the News

 ताड़ीखेत के अन्तर्गत ग्राम मंगचौड़ा में महिलाओ ने कहा कि गांव में नशा मुक्ति के लिए किया जाएगा कार्य।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के अन्तर्गत ग्राम सभा मंगचौड़ा मे ग्राम प्रधान पूजा मेहरा की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से महिला मंगल दल का गठन किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों की उपस्थित मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।

बता दे कि ग्राम सभा मंगचौड़ा मे प्रधान पूजा मेहरा की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कुछ प्रस्तावों को सभी ग्रामीणों के सम्मुख रखा गया।

जिसमें महिला मंगल दल गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें विकासखण्ड से आए कैलाश प्रकाश के द्वारा युवक मंगल दल व महिला मंगल दल से सम्बन्धित विभागीय जानकारी दी गई।

जिसमे दलों के गठन के महत्त्व के विषय मे बताया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे मे बताया। वही बैठक मे उपस्थित सभी ग्रामवासियो द्वारा महिला मंगल दल गठन करने के लिए स्वीकृति दी गई। जिसके बाद सर्वसम्मति से महिला मंगल दल का गठन किया गया।

जिसमे अध्यक्ष पद मे सुधा रावत, उपाध्यक्ष पद मे रेनू मेहरा, सचिव पद मे सुमन मेहरा, उप सचिव पद मे संगीता अधिकारी, कोषाध्यक्ष पद मे दीपा रावत सहित कार्यकारिणी सदस्य पदों मे आरती मेहरा, किरन मेहरा, माया देवी, कुमकुम मेहरा, लक्ष्मी मेहरा को चुना गया।

ग्राम प्रधान पूजा मेहरा ने कहा कि हमारे यहां आज जो बैठक रखी गई है उसका उद्देश्य ये था कि महिलाओं का मंगल दल जो कई सालों से नहीं बनाया गया था।

उसके लिए आज हमने महिला मंगल दल का गठन किया है। महिलाओं के सहयोग से ही आज हमने महिला मंगल दल का गठन किया है। इसके साथ ही बैठक में कुछ और प्रस्ताव पारित किए गए है। जिसमें हमारे गांव में नशा मुक्ति की पहल की गई।

यहा पर जो कोई गांव का व्यक्ति अगर गांव में शराब बेचता है तो 21000 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा और यदि कोई बाहर का व्यक्ति बेचता है तो उसके लिए 11000 का जुर्माना रखा गया है। वही सामाजिक कार्यक्रमों में इस तरह की रोक नहीं लगाई जा सकती है। बैठक मे सभी महिलाओं ने यह निर्णय लिया है कि वह उस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी जहा पर शराब का इस्तेमाल होगा।

ग्राम प्रधान ने कहा कि चीड़ के पेड़ जो हमारी वन भूमि में सबसे ज्यादा हैं, उसमें पेड़ (ठंगरे) काटने की साफ मनाही की गई है। अभी हमने इनके लिए कोई जुर्म तय नहीं किया है। अगर ज्यादा ही हुआ तो वन विभाग के अधिकारियों से बात कर इनका जुर्माना भी तय कर देंगे।

इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, नवीन सिंह, गणेश सिंह, हयात सिंह, बिशन सिंह, दीवान सिंह, बालम सिंह, प्रेम सिंह, हरीश सिंह, रंजीत सिंह, नन्दन सिंह सहित अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।

See also  नैनीताल : भवाली में पिकअप वाहन खाई में गिरा
error: Content is protected !!