कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने किया नामांकन, उमड़ी भारी भीड़, वीडियो…..

Share from here

हल्द्वानी। निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हल्द्वानी में कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम के कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी की ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान ललित जोशी के साथ कांग्रेस के सभी क्षेत्रीय छत्रप एक साथ नजर आए। तो वहीं कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला।

ढोल नगाड़ों के साथ स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर ललित जोशी पहुंचे। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया सहित कई आला नेता मौजूद रहे।

इस दौरान मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि वह भाजपा के प्रत्याशी गजराज विश्व के साथ महाविद्यालय की जीत को पुनः दोहराएंगे। और कार्यकर्ता व पार्टी के नेताओं और जनता का उनको असीम प्यार मिल रहा है और उनकी जीत सुनिश्चित है।

वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा के मेयर ने जनता को सिर्फ छला है। और इस बार जनता भाजपा से हिसाब लेकर रहेगी। और ललित जोशी नगर निगम के मेयर बनेंगे।

वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जिस तरह नगर निगम में जनता सड़क बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है उसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएगा।


Share from here
See also  लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए बच्चे का जन्म हुआ तो उसका क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!