अल्मोड़ा : मानिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ अभिवावक शिक्षक संघ का गठन; बिशन दत्त शर्मा बने पी.टी.ए. अध्यक्ष

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला में सत्र 2025-26 हेतु शिक्षक अभिवावक संघ का गठन और वार्षिक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव द्वारा की गई।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे पी.टी.ए. प्रभारी डॉ. जितेन्द्र प्रसाद द्वारा सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अभिवावकगणों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया और महाविद्यालय में चल रही विभिन्न शिक्षण एवं सहगमी क्रियाकलापों से अवगत कराया गया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गोरखनाथ द्वारा महाविद्यालय के नवनियुक्त योग प्रशिक्षक  प्रियंका बेलवाल का परिचय कराया गया साथ ही बताया गया की यह उत्तराखण्ड सरकार और उच्च शिक्षा विभाग की उत्तम स्वास्थ्य के प्रति समर्पण की भावना का परिचय है कि राज्य के 116 महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की गई है।

इसी क्रम में हमारे महाविद्यालय में भी योग प्रशिक्षक की नियुक्ति पश्चात प्रतिदिन योग की कक्षायें संचालित की जा रही हैं।

इसके बाद पी.टी.ए. प्रभारी द्वारा अध्यक्ष के चुनाव हेतु सभी अभिवावकों से आग्रह किया गया जिसमें सभी अभिवावकों द्वारा सर्वसम्मति से  बिशन दत्त शर्मा जी को पी.टी.ए. अध्यक्ष पद हेतु चुना गया।

 शर्मा जी ने सभी का आभार ज्ञापन व्यक्त करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने पी.टी.ए. अध्यक्ष  शर्मा जी को बधाई देते हुए महाविद्यालय के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु योगदान देने और मिल कर कार्य करने हेतु कहा गया।

कार्यक्रम में  बिशन दत्त शर्मा,  कैलाश चन्द्र सती,  मनमोहन बंगारी,  बिमला देवी,  उमराव सिंह, राजेन्द्र सिंह एवं समस्त संकायों के सम्मानित प्रध्यापक उपस्थित रहे।

See also  अभाविप पदाधिकारियों को पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित
error: Content is protected !!