प्रणव चैपियन और उमेश पर सरकार का ऐक्शन

Share the News

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के हरिद्वार स्थित आवासों का आवंटन रद किया जा रहा है।

गुरुवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में यह जानकारी दी। विधायक उमेश और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच विवाद मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने कड़े रुख अपनाया था।

इस संबंध में सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया है कि दोनों जनप्रतिनिधियों को दी गई सुरक्षा की समीक्षा के लिए समिति बनाई है।

साथ ही दोनों के लिए हरिद्वार में आवंटित आवास भी रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस मामले पर न्यायालय को यह भी बताया गया कि चैंपियन को आवंटित सरकारी आवास का मासिक किराया 9209 रुपये और विधायक उमेश शर्मा को आवंटित सरकारी आवास का मासिक किराया 1693 रुपये है।

इस दौरान हरिद्वार क्षेत्र के एक अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इन कमरों का किराया कम से कम 70 हजार रुपये प्रति माह होना चाहिए।

See also  पत्नी से परेशान बीजेपी के पूर्व MLA के बेटे ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा- बेटी बचाना-पढ़ाना बंद करो
error: Content is protected !!