हल्द्वानी : नेशनल गेम्स की धूम, तीसरे दिन खो- खो प्रतियोगिता में जबरदस्त रहा मुकाबला

Share from here

हल्द्वानी।  राष्ट्रीय खेलों को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों के शुरुआत के दिन विभिन्न राज्यों की खो-खो प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। ट्रायथलॉन की तरह खो-खो प्रतियोगिता में भी महाराष्ट्र सहित अन्य टीमों का दबदबा बना रहा।

उत्तराखंड की महिला खो-खो टीम और पुरुष खो – खो टीम महाराष्ट्र से परास्त हुई है। इसके अलावा ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में अब तक दो गोल्ड महाराष्ट्र के नाम रहे हैं, इसके अलावा मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने का भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है।

राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ जहां देहरादून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं तो वहीं हल्द्वानी में भी 14 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और शहर के मिनी स्टेडियम में सात प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों और कोच व सपोर्टिंग स्टाफ सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से बेहद खुश है।

खिलाड़ी उत्तराखंड के इस मौसम को देखकर भी खास आनंद उठा रहे हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में होने वाली स्विमिंग और डाइविंग प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी स्टेडियम में दिन रात प्रेक्टिस करने में जुटे हुए हैं।

खिलाड़ियों के साथ-साथ विभिन्न खेलों के फेडरेशन से जुड़े पदाधिकारी भी राष्ट्रीय खेलों के इस आयोजन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वही सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड को मिलना बेहद सौभाग्यशाली है क्योंकि इन खेलों को देखकर यहां के प्रतिभावान युवा अपने भविष्य को और बेहतर बना सकते हैं।


Share from here
See also  हल्द्वानी : बीजेपी ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट,हल्द्वानी से भाजपा ने इन्हें उतारा मैदान में
error: Content is protected !!