हल्द्वानी। भारत रत्न लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा नैनीताल जिला द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में किया गया।
इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर सभी उपस्थिति जनों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
तत्पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, कालादूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट व उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री महेश नेगी द्वारा फ्लैग ऑफ कर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया गया।
मिनी स्टेडियम से दीन दयाल पार्क व वापस मिनी स्टेडियम पर रन फॉर यूनिटी का समापन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत प्रतिभागियों का लकी ड्रा के माध्यम से चयन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बिष्ट ने स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने एवं नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया।
सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत की एकता, अखंडता और संकल्प का प्रतीक बताते हुए प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा की स्वतंत्रता संग्राम में उनके अद्वितीय योगदान और अनेकों रियासतों का भारत में विलय कराने में उनकी निर्णायक भूमिका ने उन्हें “लौह पुरुष” के रूप में अमर कर दिया।
इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप जनौटी, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी, जिला महामन्त्री रंजन बर्गली, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश पांडे, सहायक खेल निर्देशक राशिका सिद्दीकी, जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, पान सिंह मेवाडी, रोहित विजय दुमका, जिला मंत्री प्रताप रैक्वाल, जिला मीडिया संयोजक नितिन राणा कार्यक्रम संयोजक किशोर जोशी व कनिष्क ढींगरा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
















