हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए योगासन खेल की चयन प्रक्रिया शुरू

Share the News

हल्द्वानी। उत्तराखंड में होने वाले बहुप्रतीक्षित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए योगासन खेल की चयन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 को मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में शुरू हुई ।

ये चयन परीक्षाएँ उत्तराखंड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान और चयन के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आयोजन समिति के प्रशासनिक अधिकारी योगाचार्य हेमन्त जोशी संयुक्त सचिव हर्षित शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया का आधिकारिक पर्यवेक्षण और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है ।

दिशा-निर्देशों के अनुसार, चयन प्रक्रिया को सचिव रंजीत सिंह, मुख्य चयन कर्ता करुणा आर्य, ओलंपिक संघ पिथौरागढ़ की ओर से ललित पंत उप जिला खेल अधिकारी वरुण बेलवाल की निगरानी में किया जा रहा है।

पूरी चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी चल रही है । परीक्षा की श्रेणियाँ-

चयन परीक्षाओं में निम्नलिखित श्रेणियाँ शामिल हैं :
• पारंपरिक महिला योगासन 22 प्रतिभागी
• कलात्मक एकल – महिला 09 प्रतिभागी
• कलात्मक एकल – पुरुष 08 प्रतिभागी
खिलाड़ियों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच है ।
• आयु गणना: आयु की गणना 31 मार्च 2024 तक की जा रही है ।
• प्रशिक्षण शिविर: चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 15 जनवरी 2025 से शुरू होगा।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को योगासन में अपनी प्रतिभा दिखाने और इस महत्वपूर्ण खेल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो न केवल एक खेल है बल्कि भारत के सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इस मौके पर योगासन खेल के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक नंदन सिंह नगरकोटी और चयन समिति सदस्य, सुनीता जायसवाल, मंजू राणा, नवीन बोरा, ज्योति चुफाल ,स्वीटी अधिकारी प्रेम प्रकाश पांडे मौजूद रहे।

See also  ENT सर्जन नहीं तो PMS से ही सर्जरी करा लो! — स्वास्थ्य विभाग की बदहाल कार्यशैली पर संजय पाण्डे का तीखा प्रहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!