हल्द्वानी : अब इस नाम से जाना जाएगा कठघरिया चौराहा

Share the News

 हल्द्वानी। महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा श्री 1008 बाबा हैड़ाखान जी की स्मृति में कठघरिया चौराह का नाम श्री 1008 बाबा हैड़ाखान चौक एवं कठघरिया मंदिर से चंबल पुल तक रोड़ का नाम श्री 1008 बाबा हैड़ाखान मार्ग के नाम से रक्खा तथा उद्घाटन किया।

उद्घाटन में बाबा हैड़ाखान मंदिर समिति अध्यक्ष खुशाल पंत, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, मंडल महामंत्री चन्द्रप्रकाश, पार्षद मनोज भट्ट, मनोज जोशी, जिला मंत्री कमल किशन पाण्डेय, प्रमोद बोरा, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा विपिन पाण्डेय, दिनेश सुयाल, भुवन सुयाल, भुवन भट्ट, बालम देवका, धनश्याम सुयाल उपस्थित रहे।

See also  अल्मोड़ा : वन्यजीव समस्या पर संजय पाण्डे की पहल, प्रभागीय वनाधिकारी के साथ निर्णायक बैठक
error: Content is protected !!