दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी,मानस खण्ड़ के कामों का किया निरीक्षण

Share from here

मुख्यमंत्री धामी नैनीताल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,मानस खण्ड़ के कामों का किया निरीक्षण 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मुख्यमंत्री धामी नैनीताल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने मानस खण्ड़ के कामों का निरीक्षण किया है ।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर माला के तहत दुकानदारों के विस्थापन वाली दुकानों का लोकार्पण किया है और जल्द ही सभी दुकानें यहां शिफ्ट हो जायेंगी।

इसके साथ ही डीएसए खेल मैदान में बाँस्केटबाँल मैदान का सुभारंभ किया है।

इस दौरान सीएम धामी ने बाँस्केटबाँल भी खेला और गोल कर इस मैदान को खिलाडियों को समर्पित किया है।

इसके बाद सीएम नैनीताल विधायक सरिता आर्या के पति के नाम पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि डीएसए मैदान और पवेलियन के लिये 2 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है जिससे जल्द खेल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।

कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है और ये लगातार जारी रहेगी कोई भी भ्रष्टाचारी हो चाहे आईएएस या फिर कोई बड़ा अधिकारी हो वो नहीं बचेंगे।

बेटे और बेटियों को आज चेन पाने का अवसर प्रदान हुआ है। इसकी अतिरिक्त जो पहले भाई भतीजाबाद होता था नकल होती थी पेन ड्राइव से निकाल करवाई जाती थी पेपर लिंक करवाया जाता था दखल माफिया भी होते थे ।

उसकी पूरी तरह से जड़ से समाप्त करने का काम हमारी सरकार ने किया है और यही निरंतर काम आगे भी जारी रहेगा। युसीसी कानून लागू किया है और हमको गौरव प्राप्त हुआ।

500 करोड़ एकड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त हुई है। और यह अभियांन हमारा आगे भी जारी रहेगा।


Share from here
See also  हल्द्वानी में ललित के लिए प्रवासियों ने रिश्तेदारों से जुटाए वोट,लंदन में एनआरआई का जोरदार समर्थन
error: Content is protected !!