रानीखेत : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.के.एस.के.) के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत में स्वास्थ्य वार्ता का आयोजित

Share the News

रानीखेत। कुमाऊँ मंडल के निदेशक डॉ. के. के. पांडे के निर्देशन में स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉंक्टर आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन में डॉंक्टर दीपक शर्मा (एमबीबीएस, एमडी, सामुदायिक चिकित्सा) के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, ताड़ीखेत में स्वास्थ्य वार्ता के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओ से स्वास्थ्य वार्ता कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

बता दे कि यह स्वास्थ्य वार्ता विशेष रूप से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.के.एस.के.) के तहत आयोजित की गई। इस स्वास्थ्य वार्ता में लड़कों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, जंक फूड के दुष्प्रभाव, मादक द्रव्यों के सेवन के नुकसान और स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने पर चर्चा की गई।

वही लड़कियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की गई, एनीमिया मुक्त कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और अंत में किशोर लड़कियों के लिए सर्वाइकल कार्सिनोमा वैक्सीन अनुसूची पर स्वास्थ्य वार्ता दी गई।

डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत अल्प समय में इस प्रकार की स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की जाएगी।

See also  रानीखेत : नगर पालिका अध्यक्ष ने किया डस्टबिन वितरण समारोह का उद्घाटन
error: Content is protected !!