हल्द्वानी : जिले में गुंडा राज के खिलाफ एसएसपी को हटाने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी ने दिया धरना

Share the News

हल्द्वानी। बुद्ध पार्क में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पाण्डेय के नेतृत्व में योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड में 17 दिन बीतने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर है।

न्याय के लिए आंदोलित जनो को पुलिस अपराधियों जैसा व्योहार कर रही है वक्ताओ ने पुलिस की बर्बर और कार्य सेली की घोर निंदा की और एसएसपी नैनीताल को तुरंत बर्खास्त करने की माँग उठाई फौजी भुवन पाण्डेय ने कहा पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के साथ पुलिस द्वारा की गयी।

कार्यवाही हमारे समाज के आत्मसमान को ठेस पहुंचना है यह धरना अब लगातार चेलगा यदि माँग पूरी नहीं हुई तो आमरण अनशन जेल भरो आंदोलन भी करेंगे एसिसटेंट कमांडेंट आरपी सिंह, हिमांशु शर्मा और राजेंद्र कांडपाल ने कहा जिले में गुंडा राज के खिलाफ़ एक जुट होने की आवश्यता पुलिस प्रसाशन फेल है।

See also  यूपी की 'शहजादी को UAE में 15 फरवरी को दे दी गई फांसी', जानें वजह ....

सामाजिक कार्यकर्ता दीपा पाण्डेय, प्रेमा मेऱ और कविता जीना ने कहा अब देवभूमि में महिलाये, बच्चे कोई भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहें है आखिर घर में घुसकर हत्याकरने के बाद आज 17 दिन हो गये पुलिस अपराधियों को क्यों बचा रही है
वक्ताओ ने देवभूमि के हालातो पर गहरी चिंता व्यक्त और कहा पंचायत चुनाव में जिस तरह खुली गुंडागर्दी दिखी यह देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना है जिसके लिए जिला प्रसासन और एसएसपी नैनीताल जिम्मेदार है इनको तुरंत बर्खास्त करना होगा इस दौरान पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दीपा पांडे, दीप पाण्डेय, सुरेश गैंडा , गिरीश पंत, प्रदीप कोठारी, जी आर टमटा, महेश जीना, वीर सिंह बिष्ट, आयेंन्द्र शर्मा, कंचन पतलिया, हेमंत सिंह मेर, हरेन्द्र राणा, जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, दीपा पांडे, कमलेश खंडूरी, इंजीनियर गोकुल मेहरा, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोठी, पवन सिंह जाला, प्रेमा मेर, हेमा कबडवाल, विनोद भट्ट, गीता, कविता जीना, बबीता जोशी, कंचन रौतेला, मदन लोहिया, भावना , नीमा बिष्ट, मोंटी बोहरा, हरेद्र राणा विजय भंडारी, हेमा सैकड़ो जनता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!