हिमालय क्रांति पार्टी का उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गांव-गांव, घर- घर भेंट वार्ता अभियान जारी

Share from here

रानीखेत। हिमालय क्रांति पार्टी का उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गांव गांव घर घर भेंट वार्ता का कार्यक्रम चल रहा है।

सल्ट विधानसभा क्षेत्र में घर घर भेंट वार्ता कार्यक्रम में आज दिनांक 11.04.2025 को सदरा, चौना, बाज़्याडी, बजों, रतखाल, नागतुरा, सीमा, रिष्टना, बूंगीधार आदि गावों में भ्रमण किया गया।

पार्टी के घर घर भेंट वार्ता कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय ने हिमालय क्रांति पार्टी के पहाड़ उत्तराखंड के लिए अपने दृष्टिकोण से अवगत कराया।

पार्टी के संगठन महासचिव श्री बिशन सिंह नेगी ने गांव के विकास और रोजगार के बिना खाली हो रहे गाँवों में रोजगार सृजन के उदाहरण पेश किए। पार्टी के कुमाऊं सयोजक श हंसा दत्त बेलवाल ने पहाड़ की अपार संपदाओं की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया।

सल्ट विधानसभा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बंगारी ने गांव के लोगों से पहाड़ की खुशहाली के लिए हिमालय कांति पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।

घर घर भेंट वार्ता कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री घनश्याम भगत  सूर्य प्रकाश पुरोहित, राम दत्त, महेश डोर्बी, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष हिमेश भंडारी, ललित सिंह बंगारी, जीवन पंत, आनंद सिंह बाला दत्त आदि उपस्थित थे।


Share from here
See also  उत्तराखंड की बेटी अंकिता ने जीता दिल और सोना, एथलीटों को पहले परखा फिर पछाड़ा
error: Content is protected !!