रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व अमित कुमार, महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल सीमान्त रानीखेत द्वारा 29 सितंबर, 2025 को हिन्दी पखवाड़ा का औपचारिक रूप से समापन किया गया ।
14 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा मे हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्यतः निबंध, वाद-विवाद, टिप्पणी व मसौदा लेखन एवं अंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश प्रतियोगिता शामिल थी।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बल कार्मिकों को महानिरीक्षक द्वारा समापन समारोह में प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
महानिरीक्षक द्वारा समापन समारोह मे सभी बलकर्मीय को अपने अधिकतम कार्य हिन्दी मे करने हेतु प्रेरित किया एवं बताया कि हिन्दी, देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा है।
आम बोलचाल की भाषा होने के कारण, हिन्दी पूरे देश में संपर्क भाषा का कार्य भी करती है।
आयोजन का संचालन अनिल कुमार जोशी (उप- कमांडेंट), द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में परीक्षित बेहेरा (उप महानिरीक्षक), ओ. बी. सिंह, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) व अन्य अधिकारीगण एवं बल कार्मिक उपस्थित थे।















