बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक बग्वाली मेला (बग्वाई कौतिक) का विधायक मदन सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत/बग्वालीपोखर। विकासखण्ड द्वाराहाट के अन्तर्गत बग्वालीपोखर में वर्षों से चला आ रहा पौराणिक बग्वाई कौतिक का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ हो गया। वही मेला अध्यक्ष हरि सिंह भंडारी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया। मेले में पुलिस की व्यवस्था काफी चाक चौबंद नजर आई।
बता दे कि बग्वालीपोखर में दीपावली पर्व के बाद भैयादूज के दिन से लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक बग्वाई कौतिक (बग्वाली मेला) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम-धाम से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे अल्मोड़ा से आई सांस्कृतिक, स्थानीय कलाकारों एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मंगल गीतों के साथ छोलिया नृत्य प्रस्तुत किये गए।
जिसके बाद ग्राम सभा भण्डरगाँव के थोकदार एवं प्रधान के घर से नगारे निशान, ध्वजा, पताका, ढोल, दमाऊ, मशक बिन, रणबांकुरे हाथों में ढाल तलवार लेकर गाते बजाते हुवे पोखर पहुचते हैं जहां पर ओडा (एक पत्थर) पर लकड़ी से छूकर ओड़ा भेटने की रस्म की गई। वही मेला समिति द्वारा लोक प्रकृति सम्मान-2025 के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में सम्मान दिये गए। वही मेले के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा दो लाख रुपए की घोषणा की गई।
क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि मेला कमेटी के सभी सदस्यों और क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत धन्यवाद और मेले की बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं। परम्परा के अनुसार हर साल इस मेले का आयोजन होता है, साथ ही जैसे जैसे मेले आगे बढ़ेंगे, वैसे हमारी विचारधारा और सोच को भी हमें आगे बढ़ाना है। इसमें सबसे बड़ी बात यह कि आस पास के सभी महिला, पुरुष व बच्चे एक मंच पर एकत्रित होकर मेले में शामिल होते है।
उन्होने कहा कि बग्वाई कौतिक (बग्वाली मेला) पिछले कई वर्षों से पूरे उत्तराखण्ड में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। बग्वाई कौतिक के बहाने हम अपने क्षेत्र के इतिहास, संस्कृति, पौराणिक धरोहरों को याद करने के अलावा नई पीढ़ी के लिए रचनात्मक रास्ता तैयार कर रहे हैं।
वही सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से मेले को व्यापक और नये तरीके से क्षेत्र को परिचित कराने का काम कर रहे हैं
इस कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष सुबेदार मेजर हरी सिंह भंडारी, प्रमोद जोशी, कैप्टन बहादुर सिंह भंडारी, नारायण सिंह रावत, प्रकाश भंडारी, हरीश भंडारी, एडवोकेट कुलदीप सिंह भंडारी, आशुतोष शाही, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक सहित आस पास क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।















