विदेश से आए पति के टुकड़े टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में जमाया, फिर घूमने चली गई ; कैसे हुआ पर्दाफाश?

Share from here

प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या,शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से जमाकर  किया बंद

मेरठ। प्रेमी के संग मिलकर पति की सनसनीखेज हत्या कर दी। शव के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट से जमाकर बंद कर दिया।

उसके बाद प्रेमी संग शिमला घूमने के लिए चली गई। चौदह दिन शिमला से लौटने के बाद हत्या का पर्दाफाश हो गया।

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। घर के अंदर से ड्रम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

दरअसल, ड्रिल मशीन से भी सीमेंट को तोड़कर शव नहीं निकाला जा सका। पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को बीच से काटने के बाद शव निकाला जा सका है।

क्या है मामला?

ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर फेस टू निवासी मुन्ना लाल इंडियन आयल कंपनी से रिटायर्ड हैं। उनका बेटा सौरभ कुमार मर्चेट नेवी में नौकरी करता था। 2015 में गौरीपुरा की रहने वाली मुस्कान रस्तौगी से सौरभ कुमार को प्यार हो गया। 2016 में दोनों ने शादी कर ली।

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और सौरभ के पिता मुन्ना लाल का परिवार इस शादी को स्वीकार नहीं कर रहा था। उसके बाद भी मुन्नालाल ने सौरभ और मुस्कान को घर में जगह दी।

उस समय सौरभ मर्चेट नेवी में नौकरी करता था। मुस्कान के प्यार में सौरभ ने नौकरी छोड़ दी। उसके बाद घर में विवाद होने लगा।

परिवार के लोगों ने सौरभ को बेदखल कर दिया। तब मुस्कान और सौरभ इंद्रानगर के फेज वन में किराए का मकान लेकर रहने लगे। सौरभ ने तभी अपने नाम के सामने रस्तोगी लगा लिया। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। उसके बाद 2023 में सौरभ लंदन के माल में सेल्समैनजर की नौकरी करने के लिए चला गया।

26 फरवरी को सौरभ लंदन से घर आया था। 28 फरवरी को उनसे बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान को इंद्रानगर के रहने वाले शाहिल शुक्ला से प्यार हो गया था।

अचानक ही सौरभ को मुस्कान और शाहिल के रिश्ते के बारे में जानकारी मिली, जो दोनों के बीच में दीवार बनकर खड़ा हो गया।

तब मुस्कान ने शाहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या का प्लान रचा। चार मार्च को घर के अंदर सौरभ की हत्या की। शव के टुकड़े करने के बाद ड्रम में डालकर ऊपर सीमेंट जमाकर बंद कर दिया।

उसके बाद मुस्कान और शाहिल शिमला घूमने चले गए। चौदह दिन बाद वहां से घर पर लौटे।

ऐसे हुआ हत्याकांड का पर्दाफाश

सौरभ के बैंक खाते में छह लाख की रकम थी। वह रकम मुस्कान और शाहिल निकाल नहीं पा रहे थे। तब मुस्कान अपने मायके गौरीपुरा गई।

उसने अपनी मां कविता रस्तोगी से बैंक खाते से रकम मांगने के लिए मदद मांगी। तब मुस्कान ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

उसके बाद कविता रस्तोगी ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। तब पुलिस ने मुस्कान और शाहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। 

 

See also  अल्मोड़ा : स्याल्दे विखोति मेले में आज नौज्यूला दल के 9 ग्राम सभाओं ने ओडा भेंटने की रस्म को किया पूरा

Share from here
error: Content is protected !!