IFS अधिकारी ने की खुदकुशी, बिल्डिंग से कूदकर दी जान; जांच में सामने आई ये अहम बात

Share from here

भारतीय विदेश सेवा (IFS, आईएफएस) के एक अधिकारी ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या

नई दिल्ली। दिल्ली में चाणक्यपुरी से एक अधिकारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि चाणक्यपुरी इलाके में भारतीय विदेश सेवा (IFS, आईएफएस) के एक अधिकारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चला है। पुलिस की जांच के बाद ही आईएफएस अधिकारी की मौत का कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।ट

पुलिस ने की मौत की पुष्टि

पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 35 से 40 साल के जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे।

जांच में सामने आई ये जानकारी

पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि जितेंद्र डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था।

वह चाणक्यपुरी में एमईए की रेजीडेंशियल सोसायटी में पहली मंजिल पर रहते थे, लेकिन शुक्रवार सुबह पांच बजे उन्होंने चौथी मंजिल पर जाकर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

घटना के समय उनकी मां घर पर अकेली थीं। उनकीपत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। बताया गया कि उनकी पोस्टिंग एमईए में थी।

घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं

वहीं, सुबह के समय जब आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो तरह-तरह चर्चाएं शुरू हो गईं।

कोई इस घटना को पारिवारिक कलह तो कोई दूसरे एंगल से जोड़ रहा है। हालांकि, घटना के पीछे का सच क्या है, यह अभी जांच का विषय है।


Share from here
See also  नैनीताल पुलिस ने 12 घंटों के भीतर चोरियां का किया खुलासा, 2 हिस्ट्रीशीटरों सहित 3 शातिर चोर गिरफ्तार
error: Content is protected !!