रानीखेत। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (UOU) और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर (KRC), रानीखेत के बीच एक महत्वपूर्ण MOU हस्ताक्षरित किया गया।
यह समझौता सैन्य समुदाय, विशेषकर अग्निवीरों के लिए उन्नत शैक्षणिक एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी के साथ उपस्थित विश्वविद्यालय टीम में शामिल रहे—
प्रो. गिरिजा पांडे – निदेशक, RSD
श्री खेमराज भट्ट – रजिस्ट्रार
डाॅ. जे. एस. रावत – रीजनल डायरेक्टर, रीजनल सेंटर रानीखेत
श्रीमती रुचि आर्या – असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर, रानीखेत रीजन
कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, VSM, कमांडेंट, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, रानीखेत ने किया। उन्होंने अग्निवीरों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए Skill Enhancement Courses की आवश्यकता पर जोर दिया और विश्वविद्यालय से विशेष रूप से निम्न क्षेत्रों में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया—
State Management Courses
Hospitality Management Courses
Digital Literacy एवं AI आधारित Courses
ब्रिगेडियर यादव ने कहा कि इन आधुनिक कौशलों से अग्निवीरों को सेवा काल और सेवा उपरांत बेहतर करियर अवसर प्राप्त होंगे।
इस महत्वपूर्ण MOU पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल महोदय ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय एवं KRC दोनों को बधाई दी। उन्होंने इसे राज्य में सैन्य समुदाय की शिक्षा और कौशल उन्नयन के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।
कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय इन पाठ्यक्रमों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र विकसित करेगा तथा सैन्य समुदाय के शैक्षणिक प्रगति में सतत योगदान देता रहेगा।
यह MOU सैनिकों और अग्निवीरों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास का नया द्वार खोलेगा।

