नैनीताल : कोटाबाग में पुलिस ने मारा थप्पड़ तो युवक ने कर ली आत्महत्या; मामले में चौकी पूरी हटाई गई,जांच शुरू

Share the News

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग पुलिस चौकी अंतर्गत शुक्रवार देर शाम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता के बेटे को थप्पड़ मार दिया।

जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. अब इस मामले में एसएसपी  प्रहलाद नारायण मीणा ने गंभीरता से लेते हुए कोटाबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण तिबतिया और कांस्टेबल परमजीत को लाइन हाजिर कर दिया है.

एसएसपी ने पूरे मामले की जांच रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे को सौंपी है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शनिवार को पूरे मामले में स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठे। जिसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

See also  नैनीताल : विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए जनता से मांगे वोट
error: Content is protected !!