रानीखेत : आर्मी पब्लिक स्कूल में 50,000 लीटर क्षमता के वर्षा जल संचयन संयंत्र का उद्घाटन

Share the News

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत परिसर में 50,000 लीटर क्षमता के वर्षा जल संचयन (रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) संयंत्र का शुभारंभ 22 दिसंबर 2025 को किया गया। इस पर्यावरण हितैषी परियोजना का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, वीएसएम द्वारा किया गया।

इस दौरान ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्षा जल संचयन वर्तमान समय की आवश्यकता है और इससे भविष्य की पीढ़ियों को जल संकट से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
प्राचार्य कमलेश जोशी ने विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि ऐसे प्रकल्प छात्रों में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करते हैं।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस संयंत्र के माध्यम से वर्षा के जल को संचित कर उसका उपयोग विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं में किया जाएगा, जिससे जल की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।

See also  खाई में गिरी कार,SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सात व्यक्तियों को बचाया सुरक्षित
error: Content is protected !!