अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट, अल्मोड़ा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रा गोस्वामी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।
राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशप्रेम की भावना स्पष्ट झलक रही थी।
इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ निधि गोस्वामी एवं सह-संयोजक डॉ ऋतिका गिरी गोस्वामी थीं।
जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य महोदया ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता का महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए छात्रों से देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ गिरीश चंद, डॉ गरिमा पांडे, डॉ अंकित मनोड़ी, प्रधान सहायक श्री गोपाल जोशी व समस्त कर्मचारी वर्ग तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
