नैनीताल : मल्लीताल मोहनको चौराहा के समीप भवन में लगी भीषण आग पर पाया काबू,बुजुर्ग महिला की जल कर हुई मौत

Share the News

नैनीताल के मल्लीताल मोहनको चौराहा के समीप मिनी ओल्ड लंदन हाउस के भवन में लगी भीषण आग

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मल्लीताल ऐतिहासिक मिनी ओल्ड लंदन हाउस भवन में भीषण आग पर कड़ी मसक्कत के बाद पाया काबू।

कभी इस भवन को मिनी ओल्ड लंदन हाउस से जाना जाता था। और आज भीषण अग्निकांड में स्वाहा हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की जल कर हुई मौत।

एनडीआरएफ और दमकल विभाग की लापरवाही और कमजोर कार्यवाही देखने को मिली है। धधकते भवन के भीतर फंसी बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया और वहीमहिला का बेटा निखिल सुरक्षित है।
जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर तत्काल एक्शन लेते हुए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों से भी अग्निशमन वाहन एवं पानी के टैंकर भी मंगवा गए हैं।

साथ ही आर्मी और एयरफोर्स के अग्निशमन वाहन एवं टीम भी मौके पर बुलाई गई। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर उपस्थित होने तथा अपने दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या भी मोके में मौजूद थी इस पूरी घटना का दुख प्रकट किया।

स्थानीय नागरिकों के साथ ही राजस्व टीम, एनडीआरएफ, SDRF, फायर टीम, सिविल पुलिस, जल संस्थान, यूपीसीएल, स्वास्थ्य विभाग वन विभाग आदि द्वारा लगभग 01:00 बजे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस पूरे अभियान के बाद स्थानीय लोगों में नैनीताल पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली।

भवन के अंदर से एन.डी.आर.एफ.की टीम ने भवन स्वामी शांता रावत का शव बरामद किया है। उन्होंने प्रज्वलनशील सिलेंडरों को भी जलते भवन से बाहर निकाला। शव को एम्ब्युलेंस में अस्पताल भेज गया।

See also  नैनीताल : जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
error: Content is protected !!