रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के EDUST Room में आज विज्ञानशाला इंटरनेशनल एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “कल्पना – She for STEM” कार्यक्रम का प्रेरणादायक शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों की बेटियों को वैश्विक विज्ञान मंच से जोड़ने की एक सशक्त पहल है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भारत पांडेय, Mentor एवं Coordinator, SHE – UCOST, Government P.G. College, Ranikhet द्वारा उत्साहवर्धक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा—
“STEM के क्षेत्र में ग्रामीण बेटियों की भागीदारी नितांत आवश्यक है। ‘कल्पना’ जैसे कार्यक्रम उन्हें आत्मविश्वास, दिशा और अवसर प्रदान करते हैं, ताकि वे न केवल विज्ञान में आगे बढ़ें, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान भी बना सकें।”
इसके पश्चात श्री सौरभ जोशी, Coordinator, Vigyanshaala International ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया—
“‘कल्पना – She for STEM’ एक तीन माह का कैरियर उन्मुख कार्यक्रम है, जिसमें छात्राओं को विषय-विशेषज्ञ मेंटर्स (जो विदेशों की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ से जुड़े हैं) द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। साथ ही, हम प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप व ग्लोबल नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान करते हैं।”
डॉ. सी.एस. पंत, Co-Coordinator एवं Mentor, SHE – UCOST ने कहा—
“यह कार्यक्रम केवल मार्गदर्शन नहीं, बल्कि विज्ञान में नेतृत्व के लिए तैयार करने की एक समग्र प्रक्रिया है। ग्रामीण परिवेश से आने वाली बेटियाँ जब आत्मविश्वास से भरकर विज्ञान के क्षेत्र में उतरेंगी, तो समाज की सोच भी बदलेगी।”
इसके बाद छात्राओं के साथ संवाद सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उन्होंने विज्ञान, करियर, रिसर्च व इंटरनशिप से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे। विशेषज्ञों ने उनके हर सवाल का उत्साहपूर्वक उत्तर दिया और उन्हें STEM की दुनिया में संभावनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा—
“यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारा महाविद्यालय ग्रामीण बेटियों को विज्ञान की मुख्यधारा से जोड़ने का माध्यम बन रहा है। कल्पना जैसे कार्यक्रम उन्हें केवल अवसर ही नहीं, बल्कि सोचने की नई दिशा भी प्रदान करते हैं।”
📌 कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:
• 3 महीने का इंटेंसिव करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम
• प्रति सप्ताह 3 घंटे के इंटरैक्टिव ऑनलाइन सेशंस
• अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से जुड़े विषय-विशेषज्ञ मेंटर्स का मार्गदर्शन
• उच्च शिक्षा, रिसर्च इंटर्नशिप व स्कॉलरशिप के अवसर
• प्रमाणपत्र व करियर ग्रोथ सपोर्ट
कल्पना – She for STEM विज्ञानशाला इंटरनेशनल द्वारा संचालित एक एवॉर्ड विनिंग प्रोग्राम है, जो STEM में बेटियों की भागीदारी को सशक्त बनाता है और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करता है।
🔗 पंजीकरण लिंक: https://uk-cohort.vigyanshaa















