अल्मोड़ा : विकासखंड धौलादेवी में LTM प्रतियोगिता का आयोजन 

Share the News

अल्मोड़ा। प्राथमिक विद्यालयो के कक्षा 1 से 3 तक शिक्षण कार्य को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय LTM व IEC सामग्री निर्माण कार्यशाला का आयोजन बीआरसी सभागार धौलादेवी में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा किया गया। कार्यशाला में भाषा और गणित विषय के LTM निर्माण हेतु विकास खण्ड के सभी 13 संकुलों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

20 शिक्षकों द्वारा अपना LTM निर्माण उसका प्रस्तुतीकरण निर्णायकों के समक्ष किया गया। निर्णायको ने ध्यानपुर्वक सभी प्रतिभागियों को सुना। 

अपने अंक प्रदान किए। कार्यक्रम के समापन सत्र पर कार्यक्रम समन्वयक दिनेश चंद्र आर्य ने परिणाम घोषित किया।जिसमें हिन्दी भाषा के LTM पर श्रीमती अरुणा स अ रा प्रा वि नौगांव सीआरसी दयुनाथल ने प्रथम स्थान और गणित भाषा में  जितेन्द्र कुमार स अ रा प्रा वि चगेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा शुभकामनाएं एवम् बधाईयां दी गई।

उक्त प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया।

कार्यशाला मे डाइट अल्मोड़ा से ब्लॉक मेंटर श्री अशोक कुमार बनकोटी प्रवक्ता डाइट अल्मोड़ा, श्री त्रिवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य पीएम श्री रा इ का गरुड़ाबाज, जसवीर सिंह प्राचार्य प्रतिनिधि रा महाविद्यालय गरुड़ाबांज, श्री हरीश पाण्डेय प्र अ रा उ प्रा वि खोला, व श्री हेम चन्द्र भट्ट प्र अ रा उ प्रा वि काना आरतोला आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

See also  अब ATM से कैश निकालना होगा महंगा... इंटरचेंज फीस बढ़ाने की तैयारी में RBI
error: Content is protected !!