अल्मोड़ा : विधायक  महेश जीना द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग की गई बैठक

Share from here

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। विधायक  महेश जीना द्वारा लो०नि० विभाग रानीखेत, सल्ट तथा एम०पी० सी०सी० के अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक की गई।

प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना अत्तर्गत छोटे छोटे तोकों की भी मुख्य सड़क से जोड़े जाने हेतु अ० अमि० को निर्देश दिये गये। -ख०शि० अधिकारियों को

विधायक द्वारा निर्देश दिये गये जिन-जिन विद्यावयेन में क्रीडास्थल / मिनी स्टेडियम वनाये जाने हेतु भूमि उपलब्ध है। अनापत्ति प्रमाण 

पत्र प्राप्त करें तानि शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित की जा सके।

लो० नि०  प्रा० खंड रानीखेत को निर्देश दिये जो कार्य मोटर मागणी में कार्य होरहा है शीघ्र पूरा करें।

बैठक अधिर्मि निर्माशा खड सल्ट, प्रा० खड फोदेत खन्ड शिक्षा अधिकारी सन्ट हरेन्द साह आदि उपस्थित थे


Share from here
See also  ब्रेकिंग न्यूज: नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी
error: Content is protected !!