गृहिणियों व ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए शिक्षा का नया अध्याय : नगर पालिका कार्यालय चिलियानौला में अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
चिलियानौला/रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र रानीखेत की ओर से आज नगर पालिका कार्यालय चिलियानौला में एक विशेष अभिप्रेरणा एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गृहिणी महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय को शिक्षा से जोड़ना तथा उन्हें शुल्क रियायत (Fee Relaxation) की सुविधा से अवगत कराया।
कार्यक्रम में सुश्री रुचि आर्या (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, रानीखेत) ने कहा कि “शिक्षा केवल रोजगार पाने का साधन नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की कुंजी है। गृहिणियों के लिए यह अवसर है कि वे घरेलू जिम्मेदारियों के साथ अपनी पढ़ाई को भी आगे बढ़ाएँ और समाज में अपनी अलग पहचान बनाएँ।” क्षेत्रीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ जे.एस रावत द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि “ट्रांसजेंडर समुदाय को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। इसके लिए शुल्क रियायत तथा कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की विशेष जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।”
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरुण रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे प्रयास सामाजिक रूप से उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा का अधिकार सभी का है और जब गृहिणी तथा ट्रांसजेंडर समुदाय उच्च शिक्षा से जुड़ेगा तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देगा।”
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल आधारित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि शिक्षा प्राप्त कर ये वर्ग न केवल अपने लिए नए अवसर पैदा कर सकेंगे, बल्कि समाज में समानता और प्रगति का संदेश भी फैलाएँगे।
स्थानीय जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम उन वर्गों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलेगा, जो अब तक उच्च शिक्षा से वंचित रहे हैं। इस कार्यक्रम में श्रीमती दीपा आर्या, सुचेतना समाज सेवा (NGO) एवं अधिशाषी अभियंता दीपा परिहार एवं वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।
