नैनीताल पुलिस ने नगर निकाय चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निकाला फ्लैग मार्च, चैकिंग अभियान जारी

Share the News

नैनीताल। पुलिस ने जनपद में नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निकाला फ्लैग मार्च, चैकिंग अभियान जारी

  आगामी नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

     इस क्रम में, पुलिस लगातार द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, तथा फ्लैग निकाला जा रहा है।

    कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक  राजेश यादव एवं थानाध्यक्ष वनभूलपुरा  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली के राजपुरा क्षेत्र में तथा वनभूलपुरा में लाइन नंबर 17, बड़ी रोड, छोटी रोड, इंदिरा नगर आदि जगह पर थाना वनभूलपुरा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया जिससे किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोका जा सके।

      चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

चुनावी माहौल के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

See also  रानीखेत : नगर पालिका कार्यालय चिलियानौला में अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित
error: Content is protected !!