नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पुलिसकर्मी की कार ने टक्कर मार तीन लोगो को घायल किया
गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल में आज सवेरे काम पर जा रहे तीन दिहाड़ी मजदूरों को पुलिसकर्मी की कार ने टक्कर मार घायल किया।
पुलिस कर्मी कार समेत फरार हुआ, घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
नैनीताल की पुलिस लाइन के निकट फांसी गधेरे में आज सवेरे एक हड़से हो गया जिसमें एक कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दूर छटका दिया।
तीनों घायलों को पुलिस लाइन और समीप मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नैनीताल में इन दिनों विंटर कार्निवल चल रहा है और आज मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद है।
सी.ओ.रविकांत सेमवाल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आसपास के लोगों ने बताया कि संभवतः पुलिस लाइन से जाते किसी पुलिस कर्मी की कार ने तीनों को टक्कर मारी। ये तीनों तल्लीताल के हरी नगर के रहने वाले थे जो दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करते थे।
घटना के समय तीनों फांसी गधरे के पास आर्मी गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे थे।
हरी नगर निवासी 50 वर्षीय पप्पू कुमार,मोहन राम आर्य और बिहारी लाल आर्य अस्पताल में भर्ती हैं।

