जिला पंचायत अध्यक्षों का शपथ समारोह शहीदों का अपमान – पहाड़ी आर्मी

Share the News

हल्द्वानी। जिला जिला पंचायत अध्यक्षों का शपथ समारोह शहीदों का अपमान है।
पहाड़ी आर्मी ने खटीमा गोलीकांड को काला दिवस के रूप में मनाया।

नैनीताल रोड स्थित कार्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद जोरदार नारेबाजी कर सरकार के ऊपर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया संगठन अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा एक सितंबर को राज्य आंदोलनकारी का सत्कार का दिन है ।

सैकड़ो लोग इस आंदोलन में घायल हुए और कई लोगों की जान गई राज्य निर्माण पर शहीदों का योगदान कभी नहीं बुलाया जा सकता है मगर धामी सरकार जिला पंचायत का शपथ समारोह कर जश्न मनाने का काम कर रही है जो उत्तराखंड के शहीदों का अपमान है।

उन्होंने कहा राज्य आंदोलनकारी का यह तिस्कार देवभूमि के हर मानस का अपमान है जोरदार नारेबाजी कर अपना प्रतिशोध प्रकट किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल नगर अध्यक्ष भुवन फौजी भवन पांडे संगठन महामंत्री फौजी राजेंद्र कांडपाल कविता जीना गीता बिष्ट अंजू पांडे भगवत सिंह राणा दीपक गोस्वामी विनोद नेगी हरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

See also  हल्द्वानी : विवेक शर्मा ने कुमाऊनी समाज से लिखित में मांगी माफी
error: Content is protected !!