रानीखेत : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सीमांत मुख्यालय मे वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दिनांक 2/10/2025 को “स्वच्छता ही सेवा 2025  अभियान के अंतर्गत सीमांत मुख्यालय रानीखेत मे वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया।

“स्वच्छता ही सेवा 2025 ” अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है  इस वर्ष के अभियान का थीम “स्वच्छोंत्सव” है।

02 अक्टूबर 2025 अभियान के अंतर्गत मुख्यालय परिसर , मेस परिसर , स्टोर एवं कार्यालयों मे सामूहिक स्तर पर सभी अधिकारियों , एवं जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

यह विशेष दिन हमारे परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व की याद दिलाता है।

2 अक्टूबर 2025 अभियान के माध्यम से बल कार्मिकों को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सफाई गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है ।

इसके साथ ही, स्वच्छता के महत्व और इसके लाभों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करना है । इस आयोजन में  परीक्षित बेहरा (उप महानिरीक्षक),  देबासिस पाल (कमांडेंट),  कुमार सुंदरम (द्वितीय कमान अधिकारी),  अनिल कुमार जोशी (उप कमांडेंट),  प्रभाकर (उप कमांडेंट),  बिकाश कुमार सिंह(उप कमांडेंट),  संजीव डिमरी (सहायक कमांडेंट),  राहुल कुमार राय (सहायक कमांडेंट) व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया ।अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व बल कार्मिको शामिल थे।

See also  गजराज बिष्ट की जातिवादी राजनीति से जनता नाराज, सबक सिखाने को तैयार हैं हल्द्वानीः ललित जोशी
error: Content is protected !!