अल्मोड़ा : महाविद्यालय कुणीधार, माानिला में एक-दिवसीय शिविर का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय कुणीधार, माानिला में प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ की अध्यक्षता में तृतीय एक-दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका संचालन डॉ. अंजू निगम ने किया।शिविर में महाविद्यालय प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस क्रम में डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।

कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. शैफाली सक्सेना, डॉ. खिला कौरंगा, डॉ. कविंद्र भट्ट, डॉ. महेश कुमार के साथ-साथ कर्मचारी वर्ग की श्रीमती गंगा देवी और श्रीमती देवकी भी उपस्थित रहीं।

अंत में, डॉ. गोरखनाथ ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रहित कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस शिविर ने न केवल छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत किया, बल्कि मानवाधिकार और स्वच्छता के महत्व को भी उजागर किया।

See also  रानीखेत : स्व. जयदत्त वैला महाविद्यालय रानीखेत में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की पहली किश्त लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित
error: Content is protected !!